Follow Us on Socail Media
EnglishSeekhon.com | English Seekhon / Aage Badho |
Note : I recommend to use Mozilla Firefox or Google Chrome for best learning experience.
इस को शेयर करें
Own का प्रयोग सीखियें । जैसे ( This is my own house. ) ( This is your own house. ) ( This is our own house. ) ( This is his own desire. ) ( Your own book is very good. ) ( Their own pens are useful. )
हिंदी के वाक्यों में Noun और Pronoun के साथ ' अपना ' , ' अपनी ' , ' अपने ' इत्यादि शब्दों का प्रयोग होता हैं ; जैसे ------ मैं अपने घर में हूँ . तुम अपने वर्ग में हो . वह अपना काम करता हैं , इत्यादि . इस प्रकार के वाक्यों में अपना / अपनी / अपने की अंग्रेजी Possessive के द्वारा बनती हैं . |
' मैं ' के लिए अपना | My |
' तुम ' के लिए अपना | Your |
' हमलोगों ' के लिए अपना | Our |
इसी प्रकार Possessive Adjectives से ' अपना ' की अंग्रेजी बनायीं जाती हैं ,
जैसे -------
1. तुम अपने घर में हो . | You are in your house. |
2. हमलोग अपने कॉलेज में हैं. | We are in our colleges. |
3. मैं अपने लाइब्रेरी में हूँ . | I am in my library. |
4. राजीव अपने बगीचे में हैं . | Rajeev is in his garden. |
5. संजीव अपने खेत में हैं . | Sanjeev is in his field. |
6. लड़कें अपने वर्ग में हैं . | The boys are in their class. |
7. बच्चें अपने विद्यालय में हैं . | The children are in their school. |
ऊपर के वाक्यों में अपना की अंग्रेजी भिन्न - भिन्न कर्ताओं के अनुसार भिन्न - भिन्न हैं . अत: ' अपना / अपनी / अपने ' की अंग्रेजी देते वक़्त उनके साथ आने वाले Noun / Pronoun को ध्यान में रखे तथा दिए गए Pronoun के Possessive Case का ही प्रयोग करे . |
Noun के साथ ' अपना ' शब्द आये तो अभीष्ट Noun के लिए उपयुक्त Pronoun के Possessive Case का प्रयोग करे , अर्थात् राम के लिए his , सीता के लिए her , बच्चे / लड़के इत्यादि के लिए their का प्रयोग करे . |
आपने देखा कि किसी Noun / Pronoun के साथ ' अपना ' शब्द का प्रयोग रहने पर उसका अनुवाद उस Pronoun या Noun के बदले आने वाले उपयुक्त Pronoun के Possessive Case के रूप में होता हैं . |
परन्तु जहाँ Noun / Pronoun के संबंधकारक ( Possessive Case ) के साथ
' अपना ' शब्द रहे , वहाँ ' अपना ' शब्द का अनुवाद ' Own ' होता हैं , जैसे ------
( a ) यह तुम्हारी अपनी कार हैं . | This is your own car. |
[ यहाँ ' तुम्हारा ' तथा ' अपना ' दोनों का प्रयोग हैं ; अत: ' अपना ' के लिए ' Own ' का प्रयोग हुआ हैं . ]
( b ) परन्तु " यह तुम्हारा घर हैं " का अनुवाद This is your house होगा . |
( c ) और " तुम अपने घर में हो " का भी अनुवाद " You are in your house " होगा . |
ऊपर के तीनो वाक्यों के अंतर को समझे . पहले वाक्य में ' तुम्हारा ' तथा ' अपना ' दोनों हैं . अत: ' Your own ' का प्रयोग हुआ हैं .
1. यह तुम्हारा अपना मकान हैं . | This is your own house. |
2. यह मेरी अपनी कलम हैं . | This is my own pen. |
3. यह मेरी कलम हैं . | This is my pen. |
4. वह उसकी अपनी इच्छा हैं . | That is his own desire. |
5. तुम्हारी अपनी पुस्तक बहुत अच्छी हैं . | Your own book is very good. |
6. उनलोगों की अपनी कलमें उपयोगी नहीं हैं . | Their own pens are not useful. |
7. यह तुम्हारा अपना देश हैं . | This is your own country. |
8. वह मेरी अपनी गाड़ी नहीं थी . | That was not my own car. |
1. क्या यह मेरी कार थी ? | Was this my car ? |
2. क्या वह घर मेरा होगा ? | Will that house be mine ? |
3. क्या ये पुस्तकें तुम्हारी होंगी ? | Will these books be yours ? |
4. क्या राजीव का घर आपका नहीं होगा ? | Will Rajeev 's house not be yours ? |
5. क्या यह हमारा नहीं हैं ? | Is this not ours ? |
6. क्या तुम मेरे दोस्त नहीं थे ? | Were you not my friend ? |
7. क्या वह मेरा दोस्त नहीं होगा ? | Will he not be my friend ? |
8. क्या वे गायें उसकी नहीं होंगी ? | Will those cows not be his ? |
1. ये तुम्हारी पुस्तकें कैसे हैं ? | How are these your books ? |
2. ये पुस्तकें तुम्हारी कैसे हैं ? | How are these books yours ? |
3. तुम्हारी बैलें सोहन की बैलें कैसे थी ? | How were your oxes Sohan's oxes ? |
4. वह तुम्हारा अपना दोस्त कैसे हैं ? | How is he your own friend ? |
5. ये भैसें मेरी भैसें कैसे नहीं होंगी ? | How will these buffaloes not be my buffaloes ? |
6. यह हमारा कैसे नहीं हैं ? | How is this not ours ? |
7. कौन तुम्हारा नहीं हैं ? | Which is not yours ? |
8. वे गायें उसकी क्यों नहीं होंगी ? | Why will those cows not be his ? |
इस को शेयर करें
यह भी पढ़े:
Use of This That These and Those in Hindi
Use of Shall be and Will be in Hindi
Use of A An The and Vowel in Hindi
Use of Have Has Have to Has to and Have had to in Hindi
Use of Had Had to and Had had to in Hindi
Use of Shall have Will have and Shall have to Will have to in Hindi
Use of Few Much and Many in Hindi
Use of May May have and May have to in Hindi
Use of Can Could Could have and Could have had to in Hindi
Use of Should Should have and Should have to in Hindi
Use of Must Must have and Must have to in Hindi
Use of Would Would be Would have Would have to and Would have had to in Hindi
Use of Might Might have and Might have to in Hindi
Use of Begin and Began in Hindi
Use of Go on / Goes on and Went on in Hindi
Use of Do and Did with Nothing in Hindi
English Proverbs with Hindi Meaning
English Vocabulary with Hindi Meaning
English Verbs List with Hindi Meaning
How to Write a Perfect Essay in Just 10 Minutes
Follow Us on Socail Media