Follow Us on Socail Media
EnglishSeekhon.com | English Seekhon / Aage Badho |
Note : I recommend to use Mozilla Firefox or Google Chrome for best learning experience.
Table of Contents
Guidelines for Using The in Hindi
इस को शेयर करें
The का प्रयोग सीखियें । जैसे ( The water is sweet. ) ( The water was sweet. ) ( The horse was strong. ) ( The horses were strong. ).
1. The का प्रयोग वैसे एकवचन जातिवाचक संज्ञा के पहले होता हैं जिससे पूरी जाति का बोध हो । जैसे -----
1. भैंस एक जानवर हैं । | The buffalo is an animal. |
2. भैंस दूध देती हैं । | The buffalo gives milk. |
3. घोड़ा उपयोगी होता हैं । | The horse is useful. |
4. चीता फुर्तीला होता हैं । | The leopard is active. |
5. बाघ मांस खाता हैं । | The tiger eats meat. |
6. बकरी घास चरती हैं । | The goat grazes grass. |
परन्तु पूरी जाति का बोध कराने के लिए Plural Common Noun के साथ The का प्रयोग नहीं होता हैं । जैसे ------
1. घोड़ें उपयोगी होते हैं । | Horses are useful. |
2. लड़कियाँ शांत होती हैं । | Girls are peaceful. |
3. गायें दूध देती हैं । | Cows give milk. |
4. बच्चें प्यारे होते हैं । | Children are adorable. |
1. सीता एक लड़की हैं । | Sita is a girl. |
2. सेब मीठा होता हैं । | Apple is sweet. |
3. शहद लाभदायक होता हैं । | Honey is useful. |
4. तम्बाकू हानिकारक होता हैं । | Tobacco is harmful. |
5. कोयला काला होता हैं । | Coal is black. |
3. The का प्रयोग वैसे Noun के पहले होगा जो खास / निश्चित / पूर्व परिचित हो जिसे वक्ता तथा श्रोता पहले से जानते हो । इस स्थिति में Noun Singular हो या Plural , Countable हो या Uncountable ' The ' का प्रयोग होगा । जैसे ------
( a ) लड़कें नटखट होते हैं । | Boys are naughty. |
( यहाँ The boys नहीं होगा , क्योंकि पूरी जाति का बोध कराना हैं । )
( b ) लड़कें नटखट हैं । | The boys are naughty. |
( यहाँ boys से पूरी जाति का बोध नहीं हो रहा हैं । हमारा तात्पर्य कुछ निश्चित लड़कों से हैं । अत: The का प्रयोग आवश्यक हैं । )
( c ) टेबुल टूटी हैं । | The table is broken. |
( कोई निश्चित टेबुल ------ अत: The का प्रयोग । )
( d ) टेबुलें टूटी हैं । | The tables are broken. |
( निश्चित टेबुलें ------ अत: The का प्रयोग । )
( e ) टेबुलें उपयोगी होती हैं । | Tables are useful. |
( यहाँ Tables से पूरी जाति का बोध हो रहा हैं । चूँकि यह Plural Number में हैं इसके पहले The का प्रयोग नहीं होगा । )
( f ) बैलें बीमार हैं । | The oxes are ill. |
( खास / निश्चित बैलें ------ अत: The का प्रयोग । )
( g ) बैलें मेहनती होती हैं । | Oxes are laborious. |
( पूरी जाति का बोध कराने के लिए Plural Noun के साथ The का प्रयोग नहीं होगा । )
( h ) तालाब गन्दा हैं । | The pond is dirty. |
( खास / निश्चित तालाब ------ अत: The का प्रयोग । )
( i ) नमक उपयोगी होता हैं । | Salt is useful. |
( सामान्य अर्थ में The का प्रयोग नहीं होगा । )
( j ) लड़की पागल थी । | The girl was mad. |
( खास / निश्चित लड़की की चर्चा हैं । )
( k ) गायें अच्छी नहीं थी । | The cows were not good. |
( खास / निश्चित / पूर्व चर्चित गायें ------ अत: The का प्रयोग । )
( l ) घोड़ा मजबूत था । | The horse was strong. |
( m ) गेहूं अच्छा नहीं हैं । | The wheat is not good. |
( n ) पानी मीठा हैं । | The water is sweet. |
( o ) चीनी मीठी होती हैं । | Sugar is sweet. |
( p ) लड़कियाँ तैयार हैं । | The girls are ready. |
( q ) किताब मोटी थी । | The book was thick. |
( r ) किताबें पुरानी थी । | The books were old. |
The का प्रयोग कब कहाँ और कैसे करना हैं, सीखियें । जैसे ( The Ganges is a holy river. ) ( Sita is the most beautiful girl. ) ( The poor are kind. ) ( The sun rises in the east. ) ( He was the fifth boy. ).
1. समुद्र ( Sea ) , महासागर ( Ocean ) , नदी ( River ) , खाड़ी ( Gulf ) , पर्वत श्रेणी ( Ranges of Mountains ) , द्वीप पुंज ( Group of Islands ) , मरुभूमि ( Desert ) , महाकाव्य ( Epic ) , जहाज , हवाई जहाज , समाचार - पत्र , वाद्य यंत्र ( Musical Instrument ) , ऐतिहासिक स्थान / मकान ( Historical Place / Building ) इत्यादि के नामों के पहले The लगता हैं । जैसे ------ |
The Atlantic Ocean , The Ganges , The Himalayas , The West Indies , The Mahabharata , The Hindustan Times , The Guitar , The Taj Mahal , The Red Fort. |
नीचे दिए गए वाक्यों को ध्यान से देखे :
1. महाभारत हिन्दुओं का एक धर्मग्रन्थ हैं । | The Mahabharata is a religious book of the Hindus. |
2. गंगा एक पवित्र नदी हैं । | The Ganges is a holy river. |
3. हिन्दुस्तान टाइम्स एक लोकप्रिय दैनिक हैं । | The Hindustan Times is a popular daily. |
4. एवरेस्ट हिमालय की सबसे ऊँची चोटी हैं । | Everest is the highest peak of the Himalayas. |
5. गिटार यूरोप में प्रसिद्ध हैं । | The guitar is famous in Europe. |
6. लाल किला बहुत सुन्दर हैं । | The Red Fort is very beautiful. |
2. Superlative Degree के पहले The लगता हैं । जैसे ------
सीता सबसे सुन्दर लड़की हैं । | Sita is the most beautiful girl. |
3. जब Adjective का प्रयोग Noun की तरह किया गया हो तो उसके पहले The लगता हैं । जैसे -------
अमीर ( लोग ) घमंडी होते हैं । | The rich are proud. |
बहरे ( लोग ) सुन नहीं सकते हैं । | The deaf can't listen. |
Note :
ऐसी स्थिति में The + Adjective को Plural Number में होना समझा जाता हैं ।
4. आकाशीय पिंड के नाम ( Names of heavenly bodies ) के पहले The का प्रयोग होता हैं । जैसे ------
The sun rises in the east. |
The moon is white. |
The sky is beautiful. |
5. Ordinal numbers जब अक्षरों में लिखी जाती हैं तब उनके पहले The का प्रयोग होता हैं । जैसे ------
दूसरी लड़की । | the second girl. |
दसवीं लड़की । | the tenth girl. |
नीचे दिए गए वाक्यों को ध्यान से देखे :
1. सीता वर्ग की सबसे सुन्दर लड़की हैं । | She is the most beautiful girl of the class. |
2. गरीब लोग सीधे होते हैं । | The poor are gentle. |
3. बूढ़े लोग अक्लमंद होते हैं । | The old are wise. |
4. सूर्य गर्म होता हैं । | The sun is hot. |
5. वह पहला लड़का था । | He was the first boy. |
6. पृथ्वी गोल हैं । | The earth is round. |
7. तुम पाँचवे आदमी थे । | You were the fifth man. |
8. अमीर लोग मेहनती होते हैं । | The rich are laborious. |
इस को शेयर करें
यह भी पढ़े:
Use of This That These and Those in Hindi
Use of Shall be and Will be in Hindi
Use of My Your Our His Her Its and Theirs in Hindi
Use of Have Has Have to Has to and Have had to in Hindi
Use of Had Had to and Had had to in Hindi
Use of Shall have Will have and Shall have to Will have to in Hindi
Use of Few Much and Many in Hindi
Use of May May have and May have to in Hindi
Use of Can Could Could have and Could have had to in Hindi
Use of Should Should have and Should have to in Hindi
Use of Must Must have and Must have to in Hindi
Use of Would Would be Would have Would have to and Would have had to in Hindi
Use of Might Might have and Might have to in Hindi
Use of Begin and Began in Hindi
Use of Go on / Goes on and Went on in Hindi
Use of Do and Did with Nothing in Hindi
English Proverbs with Hindi Meaning
English Vocabulary with Hindi Meaning
English Verbs List with Hindi Meaning
How to Write a Perfect Essay in Just 10 Minutes
Follow Us on Socail Media